WhatsApp पर AI की मदद से स्टिकर्स क्रिएट करें

You are currently viewing WhatsApp पर AI की मदद से स्टिकर्स क्रिएट करें

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से यूजर्स को ढेरों फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं। एक और नया फीचर ऐप में शामिल किया है, जिसके जरिए यूजर्स आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ अपने पसंदीदा स्टिकर्स बना सकते हैं और चैटिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये स्टेप्स फॉलो करते हुए बना पाएंगे स्टिकर्स
– सबसे पहले आपको वॉट्सऐप पर चैट विंडो ओपेन करनी होगी और स्टिकर आइकन पर टैप करना होगा।
– यहां आपको Create पर टैप करना है और स्क्रीन पर दिखाए गए प्रॉम्प्ट में Continue का चुनाव करना होगा होगा।
– आपको उस स्टिकर का डिस्क्रिप्शन लिखना होगा, जिसे AI के जरिए क्रिएट करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, आप white flowers या फिर birthday cake जैसा डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं।
– इसके बाद डिस्क्रिप्शन से जुड़े चार स्टिकर्स तक आपको स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे। आप इन्हें इस्तेमाल करने के अलावा डिस्क्रिप्शन में बदलाव भी कर सकते हैं।
– किसी स्टिकर को सेंड करने के लिए उसपर टैप करना होगा और वह Recently Used टैब में भी दिखने लगेगा।

Leave a Reply