Welcome To The Jungle में डबल रोल में नजर आएंगे अक्षय कुमार! क्रिसमस पर फर्स्‍ट लुक आया सामने

You are currently viewing Welcome To The Jungle में डबल रोल में नजर आएंगे अक्षय कुमार! क्रिसमस पर फर्स्‍ट लुक आया सामने

Welcome To The Jungle First Look: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हर साल 4-5 फिल्में करते हैं. अपनी फिल्‍मों को लेकर वो पहले ही अनाउंसमेंट कर देते हैं, जिससे फैंस को उनका फिल्‍म का काफी इंतजार रहता है. अक्षय ऐसे ही अपनी एक फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ पर लंबे समय से काम कर रहे थे, जिसकी शूटिंग अब पूरी हो गई है. क्रिसमस के मौके पर उन्‍होंने ‘वेलकम टू द जंगल’ की कास्ट के साथ फैंस को इसकी एक झलक दिखा दी है.

अक्षय ने शेयर किया नई फिल्‍म का लुक

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्‍म की पूरी कास्ट एक साथ नजर आ रही है. हालांकि, वीडियो में खास बात ये है कि इसमे अक्षय डबल रोल में नजर आ रहे हैं. एक में वो बूढ़े आदमी के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसमे उनके पूरे बाल सफेद दिखाई दे रहे हैं. वहीं रोल में वो एक यंग लुक में दिख रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

अक्षय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वेलकम के थीम सॉन्ग के साथ जिंगल बेल्स बजती सुनाई दे रहा है, जिस पर फिल्‍म की सारी कास्ट चलती हुई नजर आ रही है. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सिनेमाघरों में 2026 में ये फिल्‍म आएगी. मैं कभी भी इतनी बड़ी टीम का हिस्सा नहीं रहा, यहां तक की हममें से कोई भी नहीं रहा. हम आपको अपना तोहफा देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. काम पूरा हो गया, दोस्तों! बहुत बढ़िया, टीम. इसे सच करने में शामिल सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है. हमारी बड़ी फैमिली की तरफ से आपके घर पर आपकी फैमिली को, हम 2026 के लिए आपको सिर्फ शुभकामनाएं देते हैं.’