जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में चल रही शादी की रौनक अचानक मातम में बदल गई, जब महिला संगीत के दौरान नाचते-नाचते एक युवती अचानक स्टेज पर गिर पड़ी। खुशियों की धुन पर थिरकते कदम अचानक थम गए, तालियों की गूंज सन्नाटे में बदल गई और देखते ही देखते शादी का माहौल गमगीन हो गया।
इंदौर निवासी परिणीता जैन, जो अपनी कजन की शादी में शामिल होने आई थीं, स्टेज पर डांस कर रही थीं। महफिल में हंसी-ठिठोली चल रही थी, लेकिन अचानक वह बेसुध होकर ज़मीन पर गिर पड़ीं। कुछ सेकंड के लिए किसी को कुछ समझ नहीं आया, लोग इसे मज़ाक समझते रहे, लेकिन जब वह हिलने-डुलने तक का संकेत नहीं दे पाईं, तब घबराहट फैल गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुरुआती आशंका हार्ट अटैक की जताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। बता दें, परिणीता संगीत के कार्यक्रम में “लहरा के बल खा के” गीत पर डांस कर रही थी और उस दौरान यह घटना घटी।
बीते कुछ दिनों में चलते-फिरते अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में जो हुआ, उसने सभी को हिला कर रख दिया।