मध्यप्रदेश में मौसम ने ली जबरदस्त करवट: अगले 4 दिन तक बारिश, आंधी और ओलों का कहर; फिर लौटेगी 48 डिग्री की भीषण गर्मी!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में मौसम ने ली जबरदस्त करवट: अगले 4 दिन तक बारिश, आंधी और ओलों का कहर; फिर लौटेगी 48 डिग्री की भीषण गर्मी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मई की शुरुआत ने मौसम का ऐसा रुख दिखाया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। जहां इस महीने में आमतौर पर भीषण गर्मी और लू चलती है, वहीं इस बार आसमान से बरस रहे पानी, ओलों और गरजती बिजली ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। राज्य में 8 मई तक आंधी, बारिश और ओलों का तगड़ा सिस्टम एक्टिव है। रविवार को इंदौर में रिकॉर्ड 70 मिमी यानी पौने 3 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल, उज्जैन, देवास और खंडवा में ओले गिरने की घटनाएं सामने आईं। मौसम विभाग ने साफ किया है कि सोमवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी।

इस बदले हुए मौसम के पीछे तीन बड़े कारण बताए जा रहे हैं — पहला, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, और तीसरा टर्फ लाइन का प्रभावसीनियर मौसम डॉ. अरुण शर्मा के अनुसार, इन तीनों के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश के लगभग हर जिले में तेज हवाएं, बारिश और ओलों की गतिविधियां देखी जा रही हैं।

इंदौर में रविवार शाम 5 बजे से रात तक मूसलधार बारिश हुई, जिसने दिनभर की गर्मी से राहत तो दी, लेकिन जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। वहीं भोपाल में बारिश के साथ ओले गिरे, और उज्जैन में भी आधा इंच से ज्यादा पानी बरसा। इस अचानक बदले मौसम का असर तापमान पर भी दिखा — भोपाल में तापमान 37, इंदौर 36.2, ग्वालियर 38.5, उज्जैन 41 और जबलपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कई जगहों पर तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कुछ शहरों में अब भी गर्मी बरकरार है — खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, खजुराहो और नर्मदापुरम में पारा 40 से 42.5 डिग्री के बीच रहा।

लेकिन यह राहत बहुत देर टिकने वाली नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मई का महीना सबसे ज्यादा गर्मी वाला होता है। बीते 10 सालों के ट्रेंड को देखें तो इस महीने कई जिलों में पारा 47 से 48 डिग्री तक पहुंच चुका है। खासतौर पर ग्वालियर, छतरपुर, भिंड, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, बड़वानी, मुरैना, श्योपुर और विदिशा जैसे जिलों में 45 डिग्री या उससे अधिक तापमान रहने की संभावना है। खजुराहो, नौगांव और पृथ्वीपुर जैसे स्थानों पर तो 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान चढ़ने का अलर्ट है।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी पारा 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। सबसे ज्यादा गर्मी ग्वालियर में पड़ने की संभावना जताई गई है, जहां पारा 46 से 47 डिग्री तक चढ़ सकता है। यानी आने वाले दिनों में मौसम का यह डबल अटैक देखने को मिलेगा — दिन में हीटवेव और रातों में उमस, साथ ही आंधी, बारिश और ओलों की मार।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जैसे मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में ओलों के साथ बारिश होने की आशंका है। वहीं ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर और शिवपुरी में 60 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों — जैसे इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रीवा, छतरपुर, खरगोन, विदिशा, बैतूल, निवाड़ी, सीधी, सिंगरौली और दर्जनों अन्य जगहों पर भी गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर बना रहेगा।

Leave a Reply