फरवरी में मौसम का उलटफेर! दिन में गर्मी, रात में ठंडक, 12-14 फरवरी के बीच बारिश के आसार; 20 फरवरी के बाद विदा लेगी ठंड

You are currently viewing फरवरी में मौसम का उलटफेर! दिन में गर्मी, रात में ठंडक, 12-14 फरवरी के बीच बारिश के आसार; 20 फरवरी के बाद विदा लेगी ठंड

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

फरवरी का महीना शुरू हो चुका है और मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। राज्य के ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी, जहां पारा 32 डिग्री के पार पहुंच सकता है, लेकिन रातें अभी भी ठंडी रहेंगी। यानी दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडक का एहसास बना रहेगा!

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे और 12 से 14 फरवरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 20 फरवरी के बाद ठंड लगभग खत्म हो जाएगी और दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अभी एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है, जिसका असर 2-3 दिन तक रहेगा। हालांकि, यह सिस्टम ज्यादा मजबूत नहीं है, इसलिए बारिश की संभावना अभी कम है।

शहरों का तापमान कैसा रहेगा?

  • भोपाल, इंदौर और उज्जैन: दिन का तापमान 30 डिग्री के पार, रात का 10 से 14 डिग्री के बीच रहेगा।
  • ग्वालियर: यहां ठंड का असर ज्यादा रहेगा, पिछले साल का रिकॉर्ड देखें तो न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री तक पहुंचा था!
  • जबलपुर: दिन में हल्की गर्मी, लेकिन रात में ठंड बरकरार रहेगी।

Leave a Reply