मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बेकाबू! नौतपा से पहले ही बारिश-आंधी का कहर, तापमान ने छुआ 45 डिग्री

You are currently viewing मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बेकाबू! नौतपा से पहले ही बारिश-आंधी का कहर, तापमान ने छुआ 45 डिग्री

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

नौतपा शुरू होने से पहले ही मध्यप्रदेश में मौसम की करवट ने सबको चौंका दिया है। मई का महीना, जो आमतौर पर प्रदेश में भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है, इस बार लगातार आंधी और बारिश से प्रभावित रहा है। पूरे महीने में शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जब किसी जिले में बारिश या आंधी न हुई हो। मंगलवार को भी बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर समेत 17 जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर देखने को मिला।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) भोपाल केंद्र के अनुसार, गुरुवार 22 मई को ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के 8 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर भोपाल, इंदौर समेत 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें, प्रदेश में इस समय तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन सक्रिय है, जिसकी वजह से लगातार बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम के सक्रिय होने से अगले 4 दिन तक (यानि 24 मई तक) प्रदेशभर में मौसम ऐसा ही बना रहेगा — यानी कभी तेज धूप, कभी लू और फिर अचानक बारिश व आंधी का तांडव।

गर्मी की बात करें तो छतरपुर जिले के खजुराहो में मंगलवार को तापमान 45.5 डिग्री और नौगांव में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में पारा 44.5 डिग्री तक पहुंचा लेकिन हैरानी की बात ये रही कि वहां हल्की बारिश भी हुई। यही नहीं, टीकमगढ़ में 44.8 डिग्री, सतना में 43.5 डिग्री, रीवा और शिवपुरी में 43 डिग्री और गुना में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

राजधानी भोपाल में पारा 39 डिग्री रहा, जबकि इंदौर अपेक्षाकृत ठंडा रहा और वहां तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में 36.5 डिग्री और जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रतलाम में सबसे कम 34.6 डिग्री तापमान रहा।

प्रदेश के नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ जैसे जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, कटनी, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, धार जैसे जिलों में भी तेज आंधी और बारिश के आसार हैं।

इस बार 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा में परंपरागत भीषण गर्मी देखने को मिलेगी या नहीं, ये सवाल अब मौसम पर टिका है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि अब से अगले 3-4 दिन तक बारिश और आंधी का ही असर रहेगा। इसके बाद मई के अंतिम सप्ताह और जून के पहले हफ्ते में गर्मी की वापसी हो सकती है।

Leave a Reply