मध्यप्रदेश में मौसम का महाप्रलय: दो दिन तक आंधी-ओले, फिर झुलसाएगी गर्मी; मार्च के आखिरी में चलेगी लू!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में मौसम का महाप्रलय: दो दिन तक आंधी-ओले, फिर झुलसाएगी गर्मी; मार्च के आखिरी में चलेगी लू!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

महाकाल की नगरी समेत पूरे प्रदेश में अगले दो दिन देवताओं के संकेतों से भरा रहेगा मौसम! जी हाँ, जहां बादलों की टोलियां आसमान में डेरा जमाएंगी, वहीं आंधी, गरज-चमक और बारिश के रूप में प्रकृति अपने रंग दिखाएगी। कई जिलों में आसमान से बर्फीले ओलों की बरसात होगी, तो कहीं हल्की बारिश राहत देगी। लेकिन ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी, क्योंकि 25 मार्च के बाद गर्मी की चपेट में पूरा प्रदेश आने वाला है।

मौसम विभाग की मानें तो मंडला, बालाघाट, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज में भारी ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, भोपाल, जबलपुर, विदिशा, बैतूल, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, कटनी, अनूपपुर समेत 20 से ज्यादा जिलों में तेज़ आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

21 मार्च को कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 22 मार्च को भी बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होगी। 22 मार्च तक बारिश और ओले का असर रहेगा, लेकिन इसके बाद गर्मी अपना असली रूप दिखाने लगेगी। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तापमान 2-3 डिग्री गिरने की संभावना है, लेकिन 25 मार्च के बाद सूरज की तपिश बढ़ने लगेगी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च के आखिरी हफ्ते से प्रदेश में लू चलने लगेगी। कई शहरों में पारा 40°C के पार जा सकता है। अप्रैल-मई में तो हालात और भी भीषण होंगे, जब 45°C तक तापमान पहुंच सकता है और प्रदेश के कई हिस्से लू की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं, जो तेज़ आंधी और बारिश का कारण बन रहे हैं। साथ ही, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी सक्रिय हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओले गिर रहे हैं।

वहीं, अप्रैल और मई का महीना सूर्यदेव की तपस्या का समय होगा, जब तापमान 45°C के पार जाने का अनुमान है। जी हाँ, मार्च से मई तक मध्यप्रदेश में 15 से 20 दिन तक हीट वेव (लू) चलने की संभावना है। अप्रैल-मई में सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी, जब कई जिलों में 45°C से अधिक तापमान पहुंच सकता है।

Leave a Reply