जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक रौद्र रूप ले लिया है। आने वाले चार दिन — यानी 10 मई तक — पूरे प्रदेश में तेज आंधी, मूसलधार बारिश और भारी ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर गंभीर अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में बुधवार को तेज आंधी की चेतावनी दी गई है, जबकि इंदौर में लगातार तीसरे दिन जोरदार बारिश हो सकती है। अलीराजपुर, धार और झाबुआ जैसे ज़िलों में ओले गिरने की संभावना है, जो किसानों की खड़ी फसलों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य में इस समय तीन बड़े सिस्टम एक साथ एक्टिव हैं — पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance), दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन। इस ट्रिपल इम्पैक्ट के कारण शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट सहित कुल 35 से ज्यादा जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। कई जिलों में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक दर्ज की जा सकती है।
वहीं, इंदौर बारिश का केंद्र बना, जहां मंगलवार को करीब एक इंच वर्षा दर्ज की गई। यह लगातार तीसरा दिन था जब इंदौर में तेज बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम बदला रहा। इस बदले मौसम का असर पूरे प्रदेश के तापमान पर पड़ा है। कहीं भी तापमान 40 डिग्री के पार नहीं गया। खजुराहो और नरसिंहपुर सबसे गर्म रहे, जहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा। पचमढ़ी 32 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा।
प्रदेश के बड़े शहरों का हाल:
भोपाल 34.6°, उज्जैन 32.5°, इंदौर 32.4°, ग्वालियर 35.4°, जबलपुर 37.6° दर्ज किया गया। तापमान में यह गिरावट सामान्य से काफी कम मानी जा रही है।