जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश इस समय एक बड़े प्राकृतिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश के ऊपर एक नहीं, बल्कि तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं, जिससे लगातार तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार को राजधानी भोपाल में धूलभरी आंधी ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया, वहीं इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत 45 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, तीन चक्रवातीय सर्कुलेशन के साथ-साथ दो टर्फ लाइनें भी प्रदेश से गुजर रही हैं, जो मौसम में अस्थिरता का प्रमुख कारण हैं। अनुमान है कि यह स्थिति 7 मई तक बनी रहेगी और इस दौरान आंधी की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
आंधी और बारिश के इस कहर के बीच गर्मी की तीव्रता भी कम नहीं हो रही। नरसिंहपुर शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रतलाम, खरगोन, शाजापुर और खंडवा जैसे जिलों में भी पारा 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में भी गर्मी का असर जारी रहा, जबकि पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 35 डिग्री दर्ज हुआ।
तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर नुकसान की खबरें भी सामने आईं। छतरपुर के बरद्ववाहा गांव में वर्षों से बंद पड़ा बीएसएनएल का एक जर्जर टॉवर शनिवार शाम को आंधी के चलते धराशायी हो गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह सवाल जरूर खड़ा करता है कि स्थानीय प्रशासन को पूर्व में की गई सूचनाओं के बावजूद इस ढांचे को हटाने में इतनी लापरवाही क्यों बरती गई। वहीं, राजगढ़ के पीपलहेला गांव में रात करीब 11 बजे बिजली गिरने से एक पेड़ में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा पेड़ जलकर राख हो गया।
सतना जिले में आंधी का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। उचेहरा-नागौद मार्ग पर आंधी के दौरान एक पेड़ चलती बाइक पर गिर गया, जिसमें बाइक पर सवार महिला सावित्री कोरी (50) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके पति शेषमणि बाइक चला रहे थे और वह बाल-बाल बच गए। स्थानीय राहगीरों ने तुरंत सहायता कर महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी चार दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। धूलभरी हवाएं, तेज आंधी और ओले गिरने की घटनाएं और अधिक बढ़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, बड़वानी, मुरैना, निवाड़ी, खरगोन और विदिशा जैसे जिलों में आगामी दिनों में भीषण गर्मी के साथ तेज हवाएं चलेंगी। भोपाल और इंदौर में भी तापमान 44-45 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।