जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बदल रहे मौसम के बाद अब धीरे-धीरे गर्मी का असर दिखने लगा है। प्रदेशभर में जहां कुछ इलाकों में तेज धूप ने लोगों को चुभन का एहसास कराया, वहीं कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ। लेकिन अब रविवार से प्रदेश में यह दौर थम जाएगा और आने वाले तीन दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार, पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी का असर और तेज होगा। हालांकि, 25-26 मार्च से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय होगा, जिससे फिर से मौसम करवट ले सकता है।
बता दें, पिछले 48 घंटों में प्रदेश के करीब 15 जिलों में बारिश और ओले गिरने की खबरें आई हैं। इनमें शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सतना, कटनी, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, डिंडौरी, उमरिया, सागर, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर और रीवा शामिल हैं।
🔹 सागर और उमरिया में भारी ओलावृष्टि हुई।
🔹 सिंगरौली में 54 किमी/घंटा, रीवा में 39 किमी/घंटा और जबलपुर में 34 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं।
वहीं, शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिला-जुला असर देखा गया। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में जहां तीखी धूप के कारण गर्मी का एहसास हुआ, वहीं शहडोल, रीवा, सीधी, मऊगंज और अनूपपुर जिलों में बारिश, ओले और आंधी का कहर देखने को मिला। शहडोल जिले के तितरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय रमसखिया केवट की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सीधी जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे चना, मसूर, अरहर और गेहूं की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
भोपाल में शनिवार सुबह से ही गर्मी का असर देखा गया, जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी दिनभर चटख धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार, 23 और 24 मार्च को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा और कहीं भी बारिश या आंधी का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि 27 से 31 मार्च के बीच मध्यप्रदेश में गर्मी चरम पर होगी और कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है। खासतौर पर ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और सागर संभाग में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, जब दिन का तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक हो जाता है, तो उसे हीट वेव (लू) की स्थिति माना जाता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल-मई में प्रदेश में सबसे ज्यादा हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। अनुमान है कि इन महीनों में 30 से 35 दिन तक लगातार गर्म हवाएं चल सकती हैं और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है।
आने वाले दिनों में क्या होगा?
📅 23-24 मार्च: मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, बारिश या आंधी का कोई अलर्ट नहीं।
📅 25-26 मार्च: एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे हल्की बारिश हो सकती है।
📅 27-31 मार्च: गर्मी चरम पर होगी और प्रदेश के कई हिस्सों में लू चल सकती है।