मध्यप्रदेश में बदला मौसम: अगले चार दिन बारिश, ओले और तेज आंधी का अलर्ट; फिर बढ़ेगी गर्मी!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में बदला मौसम: अगले चार दिन बारिश, ओले और तेज आंधी का अलर्ट; फिर बढ़ेगी गर्मी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम के अनोखे रूप के दर्शन होंगे। तेज आंधी, बारिश और ओलों की बौछार से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदलेगा। कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलेगी, तो कहीं ओलों की बारिश से धरती का तापमान गिर जाएगा।

दरअसल, इस समय दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक टर्फ गुजर रहा है। इसके साथ ही, प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय हो गया है। यही कारण है कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और फिर धीरे-धीरे पूरे राज्य में बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिनों तक तेज हवाओं, ओलों और बारिश की संभावना जताई है।

मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 39.4°C, रतलाम में 39.2°C, सिवनी में 38.2°C, बैतूल में 38°C, खजुराहो में 37.6°C और भोपाल में 35.2°C दर्ज किया गया। वहीं, इंदौर में 35.4°C, ग्वालियर में 36.2°C, उज्जैन में 38.5°C और जबलपुर में 36.4°C दर्ज किया गया।

वैसे तो मौसम विभाग ने अप्रैल में गर्मी की संभावना जताई थी, लेकिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते अप्रैल की शुरुआत में मौसम ठंडा रहेगा, लेकिन मई तक गर्मी अपना प्रचंड रूप धारण कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान 15 से 20 दिन तक हीट वेव चल सकती है, जिससे 30 से 35 दिन तक लू का असर रहेगा।

अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम?

🔹 1 अप्रैल:
बड़वानी, खरगोन, खंडवा में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। वहीं, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलेगी। यहां हवा की गति 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, इंदौर और मंदसौर में बादल छाए रहेंगे।

🔹 2 अप्रैल:
इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, पांढुर्णा में ओले गिर सकते हैं। वहीं, रायसेन, सीहोर, उमरिया, शहडोल, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड में तेज आंधी का अलर्ट है।

🔹 3 अप्रैल:
नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला में ओले गिरने की संभावना है। ग्वालियर, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, हरदा, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, पन्ना और सतना में हल्की बारिश और तेज आंधी का असर रहेगा।

🔹 4 अप्रैल:
सिवनी में ओले गिर सकते हैं, जबकि मंडला और बालाघाट में तेज आंधी चलने का अनुमान है।

Leave a Reply