मध्यप्रदेश में बदला मौसम: 8 जिलों में ओलावृष्टि और तेज आंधी का अलर्ट, भोपाल-जबलपुर में 50 km/h की रफ्तार से चलेगी आंधी; अगले 3 दिन तक मौसम का मिजाज बिगड़ेगा

You are currently viewing मध्यप्रदेश में बदला मौसम: 8 जिलों में ओलावृष्टि और तेज आंधी का अलर्ट, भोपाल-जबलपुर में 50 km/h की रफ्तार से चलेगी आंधी; अगले 3 दिन तक मौसम का मिजाज बिगड़ेगा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज काफी प्रभावित रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन के असर से प्रदेश में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने खंडवा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर समेत 8 जिलों में बुधवार को ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है, जबकि भोपाल और जबलपुर में तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, 2 अप्रैल को खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, सतना, उमरिया, सीहोर, पन्ना और दमोह जैसे जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। जबकि 3 अप्रैल को खरगोन, खंडवा, हरदा, बड़वानी, ग्वालियर, मुरैना और दतिया में आंधी के साथ बारिश का असर रहेगा और 4 अप्रैल को सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि बालाघाट में तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि इस साल अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लू का असर बढ़ने लगेगा। ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। महीने के आखिरी सप्ताह में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मंगलवार की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ली। भोपाल में पूरे दिन बादल छाए रहे, जबकि जबलपुर, नीमच, मंदसौर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बारिश और बदली के कारण कई शहरों में तापमान में गिरावट आई है। सिवनी में पारा 30.4 डिग्री सेल्सियस, पचमढ़ी में 32.4 डिग्री, जबकि बैतूल में 35 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, धार प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में तापमान क्रमशः 37 डिग्री, 37.2 डिग्री और 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply