जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत की तेजी से बढ़ती मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ‘WAVES 2025 – विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ का भव्य आयोजन किया गया है। यह चार दिवसीय मेगा इवेंट 1 मई से शुरू होकर देश की कला, संस्कृति और मनोरंजन उद्योग को वैश्विक पटल पर लाने का मंच बन रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के 112 साल पुराने सफर को याद करते हुए इसके योगदान को ‘भारत की आत्मा की आवाज़’ बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “3 मई 1913 को दादासाहब फाल्के द्वारा निर्मित भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ रिलीज़ हुई थी। बीते एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारतीयता को दुनियाभर में फैलाया है। WAVES 2025 उस यात्रा को एक नई दिशा देने का प्रयास है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रचारित करेगा।”
बता दें, इस कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण वह सेशन होगा जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, चिरंजीवी, मोहनलाल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारे “लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडिया’ज सोल” नामक पैनल में अपनी यात्रा साझा करेंगे। इस सेशन की मेजबानी खुद अक्षय कुमार करेंगे।
इस कार्यक्रम के अन्य सेशंस में युवाओं और नए दौर के कलाकारों का जोश भी देखने को मिलेगा। आमिर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विक्की कौशल, एसएस राजामौली और एआर रहमान जैसे कलाकार और क्रिएटिव लीडर्स यहां भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भविष्य पर बात करेंगे।
वहीं, आज उद्घाटन के समय सम्मेलन में बॉलीवुड के नामचीन सितारे शिरकत कर रहे हैं। शाहरुख खान, अनुपम खेर, आमिर खान, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल जैसे एक्टर्स के साथ-साथ मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली और म्यूजिक लीजेंड एआर रहमान भी इस आयोजन का हिस्सा बने हैं। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इसे भारत के लिए सांस्कृतिक दृष्टिकोण से एक ऐतिहासिक क्षण बताया।
सिंगर शान ने इस मौके पर अपनी खुशी जताते हुए कहा, “यह सम्मेलन विविध कला क्षेत्रों से जुड़े लोगों को एकजुट करता है। हम भले ही दुख के दौर से गुजर रहे हों, लेकिन जैसा कि राज कपूर जी ने कहा था – ‘शो मस्ट गो ऑन।’” वहीं जैकी श्रॉफ ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “यह एकजुटता का वक्त है, और WAVES 2025 उसी भावना का प्रतीक है।”