‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई को, पहली बार आमने-सामने होंगे ऋतिक रोशन और जूनियर NTR; 14 अगस्त को होगी रिलीज़!

You are currently viewing ‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई को, पहली बार आमने-सामने होंगे ऋतिक रोशन और जूनियर NTR; 14 अगस्त को होगी रिलीज़!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्शन फ्रेंचाइज़ी ‘वॉर’ अब एक नए अध्याय की ओर बढ़ रही है। यशराज फिल्म्स (YRF) ने सोमवार को अपनी अगली पेशकश ‘वॉर 2’ के ट्रेलर लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया। ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया जाएगा, जबकि फिल्म 14 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में दस्तक देगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार एक साथ दिखेंगे बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के मेगास्टार जूनियर NTR

इस साल दोनों दिग्गज सितारे अपने-अपने करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं, और इसी मील के पत्थर को सेलिब्रेट करते हुए YRF ने ’25’ नंबर को फिल्म के प्रमोशन का केंद्रीय बिंदु बनाया है। स्टूडियो ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा, “2025 में भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारे अपने शानदार करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए YRF ने 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया है! तैयार हो जाइए टाइटन्स की जबरदस्त टक्कर के लिए!”

फिल्म में ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। वॉर सीरीज़ की पहली फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ सफलता हासिल की थी।

‘वॉर 2’ को यशराज स्पाई यूनिवर्स का अगला बड़ा चैप्टर माना जा रहा है, जिसमें अब तक पठान, टाइगर और कबीर जैसे किरदारों के ज़रिए एक साझा एक्शन ब्रह्मांड गढ़ा जा चुका है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

फिल्म इंडस्ट्री और फैंस दोनों को ही इस मेगा-क्लैश का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें भारत के दो सिनेमाई टाइटन्स – ऋतिक रोशन और जूनियर NTR – आमने-सामने होंगे। Independence Day वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी भिड़ंत का संकेत दे रही है।

Leave a Reply

11 − six =