जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
आज के तेज़-तर्रार और डिजिटल जीवनशैली में वॉकिंग एक ऐसी आदत बन सकती है, जो आपकी सेहत को कई तरह से बेहतर बना सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर रोज 8,000 से 10,000 कदम चलना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। अगर आप सिर्फ एक महीने तक रोजाना 10,000 कदम चलने की आदत अपनाते हैं, तो आपको खुद-ब-खुद इसके पॉजिटिव असर महसूस होने लगेंगे। आइए जानते हैं कि वॉकिंग आपके शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को कैसे लाभ पहुंचा सकती है।
दिल की सेहत को मजबूत बनाएं
रोजाना 10,000 कदम चलने से आपके दिल की सेहत में सुधार आता है। वॉकिंग से बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) कम होता है और गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) बढ़ता है। इसके अलावा, यह आदत ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकती है। नियमित वॉकिंग से हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा भी कम हो सकता है। कुल मिलाकर, दिल की मजबूत सेहत के लिए रोजाना 10,000 कदम चलना एक आसान और कारगर तरीका है।
हड्डियों और मांसपेशियों के लिए फायदेमंद
वॉकिंग सिर्फ वजन घटाने तक सीमित नहीं है। यह हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में भी मदद करती है। रोजाना 10,000 कदम चलने से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बोन रिलेटेड डिजीज का खतरा कम होता है। साथ ही, मांसपेशियों की ताकत और लचीलापन भी बढ़ता है।
गट हेल्थ और पाचन में सुधार
रोजाना चलना आपके पेट और गट हेल्थ के लिए भी लाभकारी है। वॉकिंग से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है और पेट से जुड़ी परेशानियों जैसे कब्ज़ और ब्लोटिंग से राहत मिल सकती है। हल्की-फुल्की वॉक खाने के बाद भी पेट की समस्याओं को कम कर सकती है।
मेंटल हेल्थ और मूड पर असर
वॉकिंग का फायदा सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है। रोजाना 10,000 कदम चलने से तनाव और एंग्जायटी कम हो सकती है। यह मूड को बूस्ट करता है और डिप्रेशन की संभावना को घटाने में मदद करता है। साथ ही, अच्छी नींद के लिए भी वॉकिंग बेहद फायदेमंद मानी जाती है।
शुरू करने के आसान तरीके
-
सुबह या शाम के समय 30-45 मिनट वॉक करें।
-
ऑफिस जाने या आने के दौरान सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
-
वॉक करते समय स्मार्टफोन या फिटनेस ट्रैकर की मदद लें ताकि आप कदमों की संख्या ट्रैक कर सकें।
-
धीरे-धीरे कदमों की संख्या बढ़ाएं, ताकि शरीर को अनुकूलन का समय मिले।
हेल्थ डिस्क्लेमर
यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए है। किसी भी फिटनेस प्रोग्राम या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।