Vocal for Local: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरीदे मिट्टी के दीपक, बोले – धनतेरस से एकादशी तक छोटे व्यापारियों एवं हाथ ठेला वालों से नहीं लें बाजार शुल्क

You are currently viewing Vocal for Local: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरीदे मिट्टी के दीपक, बोले – धनतेरस से एकादशी तक छोटे व्यापारियों एवं हाथ ठेला वालों से नहीं लें बाजार शुल्क

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

आज धनतेरस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में भगवान धन्वंतरि की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि, धन-धान्य एवं आरोग्य की कामना की।

बता दें, इस दिवाली मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की मंशा अनुरूप “वोकल फॉर लोकल” स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। इसके चलते “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धनतेरस पर्व पर टी.टी. नगर स्टेडियम के पास मिट्टी के दीपक की दुकान लगाने वाले कारीगर सुनील व लकी प्रजापति तथा बबलू प्रजापति से भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा एवं दीये खरीदे। इस दौरान दुकानदारों ने पथ विक्रेताओं को बाजार शुल्क से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार माना।

बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दीपावली के अवसर पर प्रदेश में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय विक्रेताओं से सामान खरीदने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही धनतेरस से एकादशी तक सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यापारियों एवं हाथ ठेला वालों से बाजार शुल्क न लिया जाए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सभी नगरीय निकायों को विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दीपावली के पर्व पर प्रदेश में विद्युत की निरंतर आपूर्ति को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply