विराट का जलवा, शाहरुख का डांस और RCB की जीत – आईपीएल 2025 की हुई धमाकेदार शुरुआत, RCB ने केकेआर को हराकर लिया 18 साल पुराना बदला

You are currently viewing विराट का जलवा, शाहरुख का डांस और RCB की जीत – आईपीएल 2025 की हुई धमाकेदार शुरुआत, RCB ने केकेआर को हराकर लिया 18 साल पुराना बदला

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल 2025 अपने पूरे रोमांच के साथ शुरू हो चुका है और पहले ही मैच में क्रिकेट प्रेमियों को वो नजारा देखने को मिला, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने थीं, लेकिन इस बार मुकाबला सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि 18 साल पुराने बदले का भी था।

आईपीएल का आगाज जहां गेंद और बल्ले की टकराहट से हुआ, वहीं इस मुकाबले से पहले बॉलीवुड और क्रिकेट का धमाकेदार संगम भी देखने को मिला।

  • श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज़ से माहौल मंत्रमुग्ध हो उठा।
  • बॉलीवुड की ग्लैमरस स्टार दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग गाने पर अपने दमदार मूव्स से सबको झुमा दिया।
  • पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन करण औजला ने वेवी गाने से स्टेडियम को हिला दिया।
  • लेकिन असली जलवा तब दिखा जब शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने एक साथ मंच पर कदम रखा। झूमे जो पठान पर कोहली ने किंग खान के साथ डांस किया, और रिंकू सिंह ने मैं लुट गया पर शाहरुख संग ताल से ताल मिलाई।

आईसीसी चीफ जय शाह ने ईडन गार्डन्स में बेल बजाकर मैच की शुरुआत की और पूरे स्टेडियम में कोलकाता और बेंगलुरु के फैंस की गूंज सुनाई देने लगी। बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहली गेंद फेंकते ही KKR को बैकफुट पर धकेल दिया। KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला और फिफ्टी जड़कर 175 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना लिए थे। बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 36 गेंदों में 59 रनों पर नाबाद रहे। इस जीत के साथ आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना प्रतिशोध लिया। वास्तव में, 18 साल बाद इन दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था, जिसमें 2008 में केकेआर ने आरसीबी को हराया था। अब 2025 में आरसीबी ने अपनी हार का बदला लिया।

Leave a Reply