Virat Kohli Instagram: इंस्टाग्राम से ‘गायब’ किंग कोहली का अकाउंट फिर एक्टिव, फैंस ने ली राहत की सांस

You are currently viewing Virat Kohli Instagram: इंस्टाग्राम से ‘गायब’ किंग कोहली का अकाउंट फिर एक्टिव, फैंस ने ली राहत की सांस

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट ने पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हलचल मचा दी. गुरुवार की रात से अचानक गायब हुए अकाउंट ने फैंस को चिंता में डाल दिया था. हालांकि, अब विराट कोहली का Instagram अकाउंट फिर से वापस आ गया है. फैंस ने राहत की सांस ली है. अकाउंट नहीं खुलने पर लोग कई तरह के कयास लगाने लगे थे. लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है. फिलहाल, अकाउंट किन वजहों से डिएक्टिवेट हो गया था. इसको लेकर विराट कोहली या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दरअसल, गुरुवार की रात से अचानक 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला विराट कोहली का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट सर्च में दिखना बंद हो गया था. अकाउंट सर्च करने पर ‘पेज नॉट अवेलेबल’ का एरर मैसेज आता था. जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विराट कोहली से जुड़े हैशटैग ट्रेंड करने लगे. विराट कोहली के फैंस अकाउंट सर्च में नहीं आने से काफी चिंतित हो गए और कई तरह से कयास लगाने लगे.