विदर्भ ने रचा इतिहास, तीसरी बार बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन: पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में केरल को हराया, मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंचा था विदर्भ

You are currently viewing विदर्भ ने रचा इतिहास, तीसरी बार बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन: पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में केरल को हराया, मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंचा था विदर्भ

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

नागपुर के VCA स्टेडियम में इतिहास रचते हुए विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में केरल को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर विजेता घोषित किया गया। विदर्भ ने 2017-18 और 2018-19 के बाद तीसरी बार रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि पहली बार फाइनल में पहुंचा केरल इतिहास रचने से चूक गया।

विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए, जिसके जवाब में केरल 342 रन ही बना सका और 37 रनों की अहम बढ़त विदर्भ को मिली। दूसरी पारी में विदर्भ ने 375/9 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन केरल को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला और मुकाबला ड्रॉ घोषित कर विदर्भ को चैंपियन बना दिया गया।

बता दें, इस जीत के नायक रहे दानिश मालेवार, जिन्होंने 153 और 73 रन की शानदार पारियां खेलीं और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं, चौथे दिन विदर्भ के करुण नायर ने भी शानदार शतक ठोका और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

फाइनल से पहले, विदर्भ ने मुंबई को 80 रन से हराकर अपनी जगह बनाई थी, वहीं केरल ने गुजरात के खिलाफ पहली पारी में 2 रन की बढ़त के दम पर पहली बार फाइनल में एंट्री मारी थी। पिछले साल उपविजेता रहने वाली विदर्भ की टीम इस बार चैंपियन बनकर लौटी और अपने खेल से साबित कर दिया कि वो अब भारतीय क्रिकेट की बड़ी ताकत बन चुकी है।

 

 

Leave a Reply