भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अक्षरधाम मंदिर में परिवार संग बिताया एक घंटा; आज शाम पीएम मोदी संग डिनर, रात को जयपुर के रामबाग पैलेस में करेंगे विश्राम!

You are currently viewing भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अक्षरधाम मंदिर में परिवार संग बिताया एक घंटा; आज शाम पीएम मोदी संग डिनर, रात को जयपुर के रामबाग पैलेस में करेंगे विश्राम!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार सुबह पत्नी उषा वेंस और बच्चों – इवान, विवेक और मीराबेल के साथ चार दिवसीय आधिकारिक भारत दौरे पर पहुंचे। यह उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला भारत दौरा है। सुबह 9:45 बजे उनका विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति का रंगारंग स्वागत किया गया।

वेंस परिवार की यात्रा की शुरुआत आध्यात्मिक रंग में रंगी रही। वे सीधे दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक मंदिर परिसर में समय बिताया। मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंस अपने बेटों का हाथ थामे मंदिर परिसर में घूमते नजर आए, वहीं उनकी पत्नी उषा बेटी मीराबेल के साथ दिखाई दीं। पूरी फैमिली ने मंदिर में फोटोज भी खिंचवाए। यह क्षण खास इसलिए भी रहा क्योंकि भारतीय मूल की उषा वेंस पहली बार भारत आई हैं। उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिले से थे, जो बाद में अमेरिका में जाकर बसे।

अक्षरधाम दर्शन के बाद वेंस परिवार दिल्ली के जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम भी गया, जहां उन्होंने भारतीय हस्तशिल्प की विविधता को देखा और सराहा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंस और उनके परिवार के सम्मान में आज शाम एक विशेष डिनर का आयोजन भी किया है। वेंस अपने भारत दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से भी मुलाकात करेंगे।

वेंस परिवार सोमवार रात जयपुर पहुंचेगा, जहां उनके स्वागत की तैयारियाँ बेहद शाही अंदाज़ में की गई हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाया गया है और सुरक्षा के लिए 7 IPS, 20 एडिशनल DCP, 40 ACP समेत 2100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वेंस और उनके परिवार को आमेर महल में जोधपुरी साफा पहनाकर स्वागत किया जाएगा और राजस्थान की लोकपरंपरा से रूबरू कराया जाएगा। कठपुतली डांस, लोक नृत्य और पारंपरिक भोजन से भरपूर यह अनुभव अमेरिकी मेहमानों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने वाला होगा।

22 अप्रैल को सुबह 9 बजे वेंस परिवार आमेर महल का भ्रमण करेगा, जो उस दिन आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। जयपुर के 12 अनुभवी गाइड उन्हें आमेर का इतिहास और राजस्थान की शाही विरासत से अवगत कराएंगे।

जयपुर प्रवास के दौरान वेंस और उनका परिवार 190 साल पुराने ऐतिहासिक रामबाग पैलेस में रुकेगा। उनके लिए होटल के सबसे आलीशान ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट को सजाया गया है, जिसमें गार्डन व्यू बेडरूम, प्राइवेट टैरेस, गैलरी, जकूजी बाथरूम और परिवार की तस्वीरों से सजा पूरा माहौल है। सुईट के आसपास फूलों की विशेष सजावट की गई है और 24 घंटे डॉक्टर और नर्स तैनात रहेंगे।

रामबाग पैलेस में वेंस परिवार के लिए विशेष विंटेज कार और बग्गी की व्यवस्था की गई है। उन्हें सोने की थाली में परोसे जाने वाले व्यंजन मिलेंगे, जिन पर उनके नाम खुदे होंगे। ताज ग्रुप के बेस्ट शेफ दुनियाभर के व्यंजनों के साथ राजस्थानी स्वाद का अद्भुत संगम परोसेंगे। उनके मनोरंजन के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे, वहीं बच्चों के लिए खास कठपुतली शो का आयोजन भी होगा।

बता दें, 24 अप्रैल तक रामबाग पैलेस को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है और पूरा इलाका नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिकी एजेंसियों के साथ-साथ भारतीय सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर होगी। यह वही रामबाग पैलेस है जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ डिनर कर चुके हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस पैलेस के फैन हैं और यहां ठहरना पसंद करते हैं।

Leave a Reply