अमेरिका-कतर के बीच 1.2 ट्रिलियन डॉलर की डील, Joint Declaration पर भी किए हस्ताक्षर; ट्रम्प-अंबानी की मुलाकात से हिल गया मिडिल ईस्ट!

You are currently viewing अमेरिका-कतर के बीच 1.2 ट्रिलियन डॉलर की डील, Joint Declaration पर भी किए हस्ताक्षर; ट्रम्प-अंबानी की मुलाकात से हिल गया मिडिल ईस्ट!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य-पूर्व में इस समय बड़ा भूचाल आया है। बुधवार को कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के बीच 1.2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) की ऐतिहासिक डील हुई। यही नहीं, इसी दौरान भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की ट्रम्प से सीधी मुलाकात भी चर्चा में रही। अंबानी को ट्रम्प के साथ बातचीत करते और हाथ मिलाते देखा गया। इससे यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि भारत के कुछ बड़े कॉरपोरेट हाउस भी इस मल्टी-बिलियन डॉलर डील का अप्रत्यक्ष हिस्सा हो सकते हैं।

व्हाइट हाउस के बयान के मुताबिक, 243 अरब डॉलर की डील सिर्फ फाइनेंशियल एग्रीमेंट्स से जुड़ी है, जिसमें कतर द्वारा अमेरिका से बोइंग विमान, हथियार, नेचुरल गैस और क्वांटम टेक्नोलॉजी से जुड़े सौदे शामिल हैं।

  • कतर एयरवेज द्वारा बोइंग और GE Aerospace से 210 ‘Made in America’ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 777X विमानों की खरीद, जिसकी कुल वैल्यू 96 अरब डॉलर (8 लाख करोड़ रुपये से अधिक) है।

  • कतर और अमेरिका के बीच MQ-9B ड्रोन की खरीद को लेकर औपचारिक समझौता, जिसकी कीमत 2 अरब डॉलर है।

  • दोनों देशों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए एक संयुक्त दस्तावेज पर सहमति दी है।

  • अमेरिका-कतर ने आपसी रिश्तों को मजबूती देने के लिए Joint Declaration पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का यह मिडिल ईस्ट दौरा पूरी दुनिया की नज़र में है। कतर से पहले उन्होंने सऊदी अरब का दौरा किया, जहां उन्होंने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा उर्फ अबू मोहम्मद अल-जुलानी से चौंकाने वाली मुलाकात की। ये वही जुलानी हैं जिन पर अमेरिका ने एक समय 1 मिलियन डॉलर (85 करोड़ रुपए) का इनाम घोषित कर रखा था। लेकिन पिछले साल दिसंबर में जुलानी के अंतरिम राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने इनाम हटा लिया था।

सऊदी में ट्रम्प की यह मीटिंग इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि साल 2000 के बाद पहली बार अमेरिका और सीरिया के राष्ट्र प्रमुखों की आधिकारिक मुलाकात हुई है। ट्रम्प ने इसी के बाद सीरिया पर लगे सभी अमेरिकी प्रतिबंध हटाने का ऐलान कर दिया। इस कदम के बाद सीरिया में लोग सड़कों पर झंडे लेकर जश्न मना रहे हैं

सीरिया में बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद तहरीर अल-शाम (HTS) गुट की सरकार बनी है, जो पहले अमेरिका की “मोस्ट वॉन्टेड टेरर लिस्ट” में था। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है।

आज ट्रम्प UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं। वहाँ उनकी मुलाकात राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से होगी। अनुमान है कि इस मुलाकात में AI, सेमीकंडक्टर और ऊर्जा क्षेत्र में कई अहम समझौते किए जाएंगे। कुल मिलाकर ट्रम्प का यह दौरा मध्य-पूर्व में नई भू-राजनीतिक धुरी और आर्थिक समीकरण बना रहा है, जिसमें भारत के बड़े कारोबारी घरानों की मौजूदगी भी एक संकेत दे रही है कि आने वाले समय में दक्षिण एशिया की भूमिका भी इस गठजोड़ में अहम हो सकती है।

Leave a Reply