जनतंत्र , मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. बता दे की उपचुनाव में पंचायत चुनाव के लिए 5,344 पंच, 34 सरपंच और चार जनपद सदस्य के पद शामिल हैं. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में 13 पार्षद पदों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 11 सितंबर को मतदान होगा। जिसके बाद पंचायत चुनाव के परिणाम 15 सितंबर को घोषित किए जाएंगे, जबकि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 13 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. बता दे की पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी,जबकि जांच 29 अगस्त को होगी और 31 अगस्त को नामांकन वापस लिया जा सकेंगे।