UPSC: मध्यप्रदेश के होनहारों ने रचा इतिहास, क्षितिज, फरखंदा, मानव, रुपल और देवांगी ने बढ़ाया प्रदेश का मान; CM यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी बधाई!

You are currently viewing UPSC: मध्यप्रदेश के होनहारों ने रचा इतिहास, क्षितिज, फरखंदा, मानव, रुपल और देवांगी ने बढ़ाया प्रदेश का मान; CM यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी बधाई!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजों ने मध्यप्रदेश को गर्व से भर दिया है। इस बार प्रदेश के कई युवाओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं इन होनहार युवाओं से संपर्क कर उन्हें फोन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बता दें, कुंभराज, गुना की देवांगी मीणा ने पहले ही प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचकर 764वीं रैंक प्राप्त की है। रोजाना करीब 8 घंटे की पढ़ाई करने वाली देवांगी ने अपने अनुशासन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया। उनकी सफलता पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें दिल्ली आमंत्रित कर विशेष बधाई दी।

वहीं, भोपाल के क्षितिज शर्मा ने अपने दूसरे प्रयास में देशभर में 58वीं रैंक हासिल कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। इससे पहले वे 2023 में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित हो चुके थे। क्षितिज ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि वह भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार सृजन और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं।

बालाघाट की फरखंदा कुरैशी ने 67वीं रैंक हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि छोटे शहरों से भी देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा में पहुंचा जा सकता है। फरखंदा की यह सफलता सिर्फ उनके परिवार ही नहीं, पूरे बालाघाट के लिए गर्व की बात है।

गुना जिले के मानव मोदी ने 388वीं रैंक प्राप्त कर आईपीएस बनने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके मानव ने स्वतंत्र रूप से तैयारी की और अपनी सफलता को अपने परिवार को समर्पित किया।

खंडवा की रुपल जायसवाल ने 512वीं रैंक के साथ यह दिखा दिया कि ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों की बेटियां भी देश की सर्वोच्च सेवाओं तक पहुंचने का माद्दा रखती हैं। रुपल की सफलता युवतियों के लिए प्रेरणा है।

Leave a Reply