जनतंत्र , मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भोपाल प्रवास पर हैं। इस दौरान वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के 11वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा, सांसद आलोक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
बता दे की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 442 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की। साथ ही उन्होंने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान परिसर में शैक्षणिक भवन और व्याख्यान कक्ष का शिलान्यास किया. उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज संस्थान के लिए बड़े गर्व का दिन है. देशभर से विद्यार्थी यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में चीन के विद्यार्थी पढ़ने आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा समाज को आपके ज्ञान का फायदा तब मिलेगा जब आप मिले हुए ज्ञान को समाज में बांटेंगे.
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- निर्मला सीतारमण सशक्त वित्त मंत्री है, उनके नेतृत्व में हम आर्थिक क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहे हैं. सीएम ने कहा हम सब जानते हैं नॉलेज के आधार पर हमारी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है जिसमें तीन ट्रिपल आईटी है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट भागीदारी लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में 6 ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना कर रहे हैं. पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की स्थापना की है. बच्चों में विज्ञान के कारण के नवीन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.