Ujjain News: तीनबत्ती चौराहा पर हिंदू सम्मेलन को लेकर आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव की ओर से दो विशेष गीत रिलीज

You are currently viewing Ujjain News: तीनबत्ती चौराहा पर हिंदू सम्मेलन को लेकर आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव की ओर से दो विशेष गीत रिलीज

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के तीनबत्ती चौराहा पर शुक्रवार सायं एक भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन देशभर में बस्ती-बस्ती आयोजित हो रहे “हिंदू सम्मेलन” के संदेश, विचार और उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने तथा समाज में उत्साह और ऊर्जा का संचार करने के लिए समर्पित रहा।

कार्यक्रम के दौरान मंथन स्टूडियो एवं उज्जैन लाइव के संयुक्त तत्वावधान में तैयार किए गए दो विशेष गीत — “आमंत्रण है” और “जय जय माँ भारती” — का विधिवत विमोचन किया गया। इन गीतों को हिंदू सम्मेलन की विचारधारा, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम की भावना को जनमानस तक प्रभावी रूप से पहुँचाने के उद्देश्य से रचा गया है।

गीतों का विमोचन हिंदू सम्मेलन आयोजन उज्जैन जिला समिति के डॉ. सुशील गुप्ता, सुरेखा तंवर एवं मनोहर गिरी के साथ-साथ मंथन स्टूडियो के दीपक कोड़पे और उज्जैन लाइव के डायरेक्टर आशीष शर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आयोजन से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन मालवा के सुप्रसिद्ध कवि राहुल शर्मा द्वारा किया गया। उनकी ओजस्वी वाणी और प्रभावशाली प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम को राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत कर दिया और उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से जोड़ने का कार्य किया।

समग्र रूप से यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्र, संस्कृति और सनातन मूल्यों के प्रति जनजागरण का एक सशक्त मंच भी साबित हुआ, जिसने समाज के विभिन्न वर्गों को एक साझा विचार और भावना से जोड़ने का प्रयास किया।