UCC लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड!

You are currently viewing UCC लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड!

सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक  सहिता-यूनीफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी-UCC) लागू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। यूसीसी के ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंपेगी।

कैबिनेट मंजूरी के बाद सरकार यूसीसी को लेकर 06 फरवरी को विधानसभा सत्र में विधेयक लाएगी। उत्तराखंड का विधानसभा सत्र 05 फरवरी से शुरू हो रहा है। बता दें कि धामी ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने का वादा किया था।

प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री धामी ने राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को अपनी मंजूरी दे दी और 27 मई 2022 को पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। विशेषज्ञ कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार करने से पहले 143 बैठकें कीं और 2.31 लाख से ज्यादा लोगों से सुझाव लिए।

Leave a Reply