प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा: बस से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल; महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहे थे श्रद्धालु

You are currently viewing प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा: बस से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल; महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहे थे श्रद्धालु

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने महाकुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को गहरा आघात पहुँचाया है। छत्तीसगढ़ के कोरबा से बोलेरो में सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद लौट रहे थे, जब उनकी बोलेरो तेज रफ्तार में एक बस से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि श्रद्धालु उछलकर सड़क पर गिर पड़े, और कई लोग बोलेरो में ही फंसे रह गए। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ।

इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, और 19 लोग घायल हुए हैं। चिकित्सक ने 10 को मृत घोषित कर दिया, और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बोलेरो से निकाला। यह दृश्य दिल दहला देने वाला था।

हादसे में कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ईश्वरी जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, और राजू साहू के रूप में हुई है। सभी शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे गए हैं, और उनके परिवारों को सूचित किया जा चुका है।

राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।” वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों को त्वरित इलाज देने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply