जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
श्रावण मास की पावन भावना और भक्ति के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को ग़मगीन कर दिया। मंगलवार देर रात करीब 1 बजे, आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ्तार कार ने कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को कुचल दिया। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं, जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह हादसा ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कांवड़िए सड़क किनारे चल रहे थे, तभी कार का टायर फट गया और वह बेकाबू होकर सीधे उनके ऊपर चढ़ गई। कार की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि उन्हें कुचलने के बाद खुद भी हाईवे से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही कंपू, जनकगंज, झांसी रोड और माधौगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल श्रद्धालुओं को खाई से निकालकर तत्काल जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज जारी है, जिनमें दो की हालत बेहद गंभीर है।
सीएसपी हीना खान के अनुसार, कार काफी तेज़ रफ्तार में थी और टायर फटने के बाद ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। दुर्घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया। कार में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और उसके मालिक तथा चालक की तलाश जारी है।
हादसे में जान गंवाने वालों में शामिल हैं:
-
पूरण बंजारा, निवासी सीडना का चक, सिमरिया घाटीगांव
-
रमेश बंजारा, निवासी सिमरिया, घाटीगांव
-
दिनेश बंजारा, निवासी सिमरिया, घाटीगांव
-
धर्मेंद्र उर्फ छोटू, निवासी घाटीगांव (ने अस्पताल में दम तोड़ा)
बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु सिमरिया पंचायत के बंजारों का पुरा से दो दिन पहले कांवड़ यात्रा पर निकले थे। 13 सदस्यीय जत्था भदावना के शिवमंदिर के झरने से गंगाजल लेकर लौट रहा था। बुधवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाना था, लेकिन इसके पहले ही महादेव के इन भक्तों की यात्रा अधूरी रह गई। शीतला माता मंदिर के पास जहां यह हादसा हुआ, वहां से इनका गांव महज 35 किलोमीटर की दूरी पर था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि लापरवाह चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।