भोपाल में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस ने 8 वाहनों को मारी टक्कर: इंटर्न लेडी डॉक्टर की मौत, 6 घायल – ब्रेक फेल होना बताई जा रही वजह

You are currently viewing भोपाल में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस ने 8 वाहनों को मारी टक्कर: इंटर्न लेडी डॉक्टर की मौत, 6 घायल – ब्रेक फेल होना बताई जा रही वजह

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर सोमवार सुबह एक भयावह हादसा हुआ, जिसने शहर को झकझोर कर रख दिया। रेड सिग्नल पर रुके वाहनों में अचानक एक स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी। तेज रफ्तार में आई इस बस ने एक के बाद एक कुल आठ वाहनों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में इंटर्नशिप कर रही एक लेडी डॉक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जो हादसे की गंभीरता और अफरातफरी को साफ तौर पर दिखाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सारे वाहन सिग्नल पर रुके थे, तभी पीछे से एक स्कूल बस बेकाबू होकर आई और सामने खड़ी स्कूटी समेत गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी पर बैठी युवती को बस ने टक्कर मारी, जिससे वह करीब 50 फीट तक स्कूटी सहित घिसटती चली गई और फिर अगले पहिए के नीचे आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त बस ड्राइवर “हटो-हटो” चिल्ला रहा था, लेकिन बस की रफ्तार और ब्रेक फेल होने की वजह से वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका।

बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार, जिसे सबसे पहले टक्कर लगी, वह दूसरी कार से टकरा गई और फिर तीसरी कार ने एक बाइक को उड़ा दिया। पूरा चौराहा चीख-पुकार और अफरातफरी का दृश्य बन गया। चश्मदीदों के मुताबिक, सिग्नल पर खड़े करीब 10–12 वाहन हादसे की चपेट में आए।

हादसे के बाद जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि जिस स्कूल बस से यह दुर्घटना हुई, उसका फिटनेस सर्टिफिकेट नवंबर 2024 में ही एक्सपायर हो चुका था। इसके बावजूद बस को लगातार सड़कों पर चलाया जा रहा था। आरटीओ भोपाल जितेंद्र शर्मा ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि यह बस एक निजी स्कूल ‘आईपीएस’ में रजिस्टर्ड है। स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है कि क्यों फिटनेस एक्सपायर होने के बावजूद बस को सड़क पर उतारा गया।

आरटीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी भी अनफिट वाहन को सड़क पर चलाना अपराध की श्रेणी में आता है। दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply