आज इंदौर-उज्जैन-देवास समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना, 23 सितंबर से होगी तेज बारिश

You are currently viewing आज इंदौर-उज्जैन-देवास समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना, 23 सितंबर से होगी तेज बारिश

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार, 23 सितंबर से लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार, 22 सितंबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और देवास समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसी प्रकार भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, आगर मालवा, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज जिले में धूप खिली रहेगी।

आमतौर पर मानसून सीजन जून से सितंबर के बीच रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इसकी विदाई अक्टूबर में हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि इस बार भी मानसून की विदाई अक्टूबर में ही होगी।

Leave a Reply