जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘लाड़ली बहना’ योजना के तहत एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। शनिवार को इंदौर में उन्होंने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 18वीं किस्त के लिए एक हजार पाँच सौ चौहत्तर करोड़ रुपए यानी कि हर एक के खाते में लाड़ली बहना योजना की 1250 रुपए की किश्त डाली। इसके साथ ही 26 लाख लाड़ली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपए की राशि भी अंतरित की। यह राशि लोकमाता अहिल्या देवी की 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नारी शक्ति के शस्त्र कला प्रदर्शन कार्यक्रम शौर्य वीरा में अंतरित की गई। इस मौके पर देश में पहली बार हजारों बालिकाओं और महिलाओं द्वारा एक साथ, एक समय, एक स्थान पर सामूहिक तलवारबाजी का प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।
इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत में पात्र लाड़ली बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए गए। इसके बाद यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह की गई। इस राशि में आगे और भी वृद्धि की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार एक और नई पहल कर रही है। अब सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश नारी सशक्तिकरण की दिशा में नया मुकाम हासिल कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की गई है।
बता दें, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी, जो चुनाव में बीजेपी के लिए एक गेमचेंजर साबित हुई थी। इस योजना को प्रदेश में बीजेपी की जीत का मुख्य कारण माना जा रहा है। पहले इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन अगस्त में इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। चुनाव के दौरान, शिवराज चौहान ने इस राशि को 3000 रुपये तक बढ़ाने का वादा किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस योजना की राशि में कब और कितनी बढ़ोतरी करती है।