Big B की गलती पर सोशल मीडिया पर मचा हंसी का बवंडर! X पर ‘टी20’ की जगह गलती से लिखा ‘वनडे’, कुछ ने किया ट्रोल तो कुछ ने कहा जोश में कमी नहीं आई!

You are currently viewing Big B की गलती पर सोशल मीडिया पर मचा हंसी का बवंडर! X पर ‘टी20’ की जगह गलती से लिखा ‘वनडे’, कुछ ने किया ट्रोल तो कुछ ने कहा जोश में कमी नहीं आई!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के पांचवे मुकाबले में जबरदस्त जीत के बाद, टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस शानदार जीत के साक्षी बनने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, और उनमें से एक थे अमिताभ बच्चन, जो अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मैच देखने पहुंचे थे। लेकिन क्या आपको पता है, बिग बी ने अपनी खुशी जाहिर करते वक्त एक छोटा सा ट्विस्ट कर दिया! लेकिन इस बार बिग बी ने एक ऐसी गलती कर दी, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई!

बिग बी ने X (ट्विटर) पर लिखा, “भारत ने वनडे मैच जीता है!” और यहीं से शुरू हुई हंसी की कहानी! जी हाँ, उन्होंने लिखा, “भारत ने वनडे मैच जीता है!” जबकि असल में वह टी20 मैच था। बस फिर क्या था! सोशल मीडिया पर फैंस और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, “टी20 में हराया है सर, ओडीआई में नहीं।” वहीं दूसरे ने कहा, “ओडीआई नहीं… टी20 था सर जी, आपने गलत लिख दिया है।” और एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “महाराज जी, भावनाओं में बह गए आप तो, ये टी20 है, ओडीआई नहीं!”

इस ट्रोलिंग के बावजूद, फैंस ने बिग बी की तारीफ भी की। कुछ ने लिखा, “बिग बी के जैसा फैन होना भी बड़ी बात है!” और कुछ ने तो कहा, “कौन कहता है कि उम्र बढ़ने से जोश कम हो जाता है, अमिताभ बच्चन तो अपनी ऊर्जा से हम सबको हैरान कर देते हैं।”

बता दें, जब अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार पारी खेली, तो बिग बी का जश्न देखने लायक था। वह लगातार खड़े होकर मैच देख रहे थे, और उनकी खुशी में कमी नहीं आई। टीम इंडिया की जीत के बाद उनका जोश और उत्साह सोशल मीडिया पर छाया रहा!

अमिताभ बच्चन का ट्वीट चाहे थोड़ी सी गलती कर बैठा हो, लेकिन उनका जोश और एनर्जी बिल्कुल सही थी! क्रिकेट का जुनून हो या बॉलीवुड का अंदाज, बिग बी ने हर मामले में खुद को साबित किया।

Leave a Reply