जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में हाई-वोल्टेज मुकाबला तब फीका पड़ गया, जब 30 मिनट तक फ्लडलाइट बंद हो गई! ओडिशा के बाराबाती स्टेडियम में यह घटना उस वक्त हुई, जब भारत की पारी के 7वें ओवर में रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। अचानक रोशनी गुल हो गई और पूरा स्टेडियम अंधेरे में डूब गया। हालांकि इस दौरान दर्शकों ने अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर माहौल को रोशन करने की कोशिश की, लेकिन खेल को रोकना पड़ा। लगभग 30 मिनट बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में बढ़त बना ली।
सरकार का बड़ा एक्शन – OCA को कारण बताओ नोटिस!
वहीं अब ओडिशा सरकार ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरकार के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सिद्धार्थ दास ने OCA से 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
- स्टेडियम में लाइट फेल कैसे हुई?
- इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है?
- भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है, क्योंकि मैच के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांजी भी स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने खुद इस घटना का संज्ञान लिया।
स्टेडियम की लाइट क्यों हुई फेल? OCA ने बताई वजह
जानकरी के अनुसार, OCA सचिव संजय बेहरा ने घटना पर सफाई देते हुए कहा कि एक जनरेटर खराब हो गया था, जिसे बदलने में समय लगा। उन्होंने बताया, ‘जब एक जनरेटर खराब हो गया तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा, क्योंकि खिलाड़ियों की गाड़ी, टावर और दूसरे जनरेटर के बीच खड़ी थी, जिससे समय ज्यादा लग गया। इस बीच, स्टेडियम में मौजूद बाराबती-कटक से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने फ्लडलाइट में आई गड़बड़ी की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘आज बाराबती स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’
बता दें, बाराबाती स्टेडियम में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. साल 2015 में यहाँ भारत-साउथ अफ्रीका के टी20 मैच के दौरान भी फ्लडलाइट फेल हो चुकी थी, जिससे खेल को रोकना पड़ा था। उस समय BCCI ने तब रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन 9 साल बाद भी वही हालात देखने को मिले!