जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
ट्रेन के अंदर बैठकर सफर तो सभी ने किया है। लेकिन क्या कभी अपने किसी को ट्रेन के पहिए के बीच सफर करते देखा? अगर नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी घटना से अवगत करवाने जा रहे हैं, जहां एक युवक ने ट्रेन के पहिए के बीच बैठकर एक 250 किमी की दूरी तय की। ये घटना वाकई हैरान करने वाली है।
दरअसल, गुरुवार शाम दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन जब आउटर पर पहुंची, तो जांच के दौरान रेलवे कर्मचारियों की नजर कोच के नीचे लेटे एक युवक पर पड़ी। उन्होंने तुरंत वायरलेस के जरिए लोको पायलट को सूचना दी और तुरंत ट्रेन को रुकवाया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने ट्रॉली में छिपे उस व्यक्ति को बाहर निकाला।
बता दें, युवक एस-4 कोच के नीचे छिपा हुआ था और इटारसी से जबलपुर तक करीब 250 किमी की दूरी ऐसे ही तय की। वहीं, पूछताछ करने पर उसने कहा कि मेरे पास टिकट के पैसे नहीं थे। मामले में पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच आरपीएफ पुलिस को सौंपी गई है।