जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश इस समय भीषण मौसमीय उथल-पुथल का गवाह बन रहा है। एक ओर प्रदेश का पूर्वी हिस्सा तेज धूप के बीच अचानक छाए बादलों और मूसलाधार बारिश की चपेट में आ गया है, तो वहीं दूसरी ओर पश्चिमी इलाके भीषण लू और गर्म हवाओं से तप रहे हैं। जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में अगले चार दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। आसमान से गिरते ओलों और घने बादलों की गड़गड़ाहट ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है।
उधर, ग्वालियर-चंबल संभाग में मौसम ने और भी विचित्र रूप धारण कर लिया है — कहीं राहतभरी बारिश की फुहारें तो कहीं आग बरसाती धूप का कहर। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में तेज आंधी चलने की भी पूरी संभावना है, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुँच सकती है।
इंदौर, भोपाल और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में तापमान लगातार 40 डिग्री के पार बना हुआ है। हाल ही में भोपाल, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम जिलों में रात के समय हल्की बारिश और तेज हवाएं चलीं। भोपाल में हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जबकि सीहोर में 47 किलोमीटर और हरदा-पचमढ़ी क्षेत्र में 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। शनिवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, कटनी, पन्ना, मैहर, उमरिया, सीधी, शहडोल और रीवा जिलों में भी हल्की बारिश का सिलसिला बना रहा।
गर्मी का प्रचंड रूप भी इसी के साथ जारी है। ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव में पारा 43 डिग्री के पार पहुँच गया, जहां खजुराहो सबसे गर्म रहा — 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ। ग्वालियर में तापमान 43.6 डिग्री और नौगांव में 43 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, खरगोन, रतलाम, टीकमगढ़, खंडवा, नरसिंहपुर, बैतूल, शाजापुर, मंडला, रीवा, धार, मलाजखंड, रायसेन, सतना और दमोह में भी पारा 40 से 42.4 डिग्री के बीच रहा। राहत की बात यह रही कि बारिश के चलते कुछ शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पचमढ़ी, जो प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है, सबसे ठंडा रहा, जहाँ तापमान 33.4 डिग्री दर्ज हुआ।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है। वहीं, गर्मी का असर लगातार बना रहेगा, जिससे दिन के साथ अब रातें भी तपने लगी हैं। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक रहने का अनुमान है — यानी रातों में भी 27 से 30 डिग्री तक गर्मी का अनुभव होगा। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में पारा 43 से 45 डिग्री तक चढ़ सकता है, जबकि इंदौर, उज्जैन और भोपाल सहित बाकी इलाकों में तापमान 41 से 44 डिग्री तक बने रहने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बने साइक्लोनिक सिस्टम के कारण अप्रैल के आखिरी दिनों में लू का प्रभाव और तेज हो सकता है।