जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंटरटेनमेंट और क्रिकेट की दुनिया से इस वक्त एक बड़ी और दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और लाखों दिलों की धड़कन जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अब बन चुके हैं माता-पिता! जी हां, इस खूबसूरत जोड़ी ने अपने पहले बच्चे के जन्म की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की है। सागरिका ने एक प्यारे बेबी बॉय को जन्म दिया है और इस न्यू बॉर्न स्टार का नाम रखा गया है — फतेहसिंह खान।
सागरिका घाटगे ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल और दिल छू लेने वाली पोस्ट के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी। पोस्ट में जहीर और सागरिका अपने नन्हे से बेटे के साथ नजर आ रहे हैं और इन तीनों की तस्वीर ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। कैप्शन में सागरिका ने लिखा, “हमारे बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत है।” जैसे ही ये तस्वीर सामने आई, मानो सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई हो।
सुरेश रैना, हरभजन सिंह, आथिया शेट्टी, डायना पेंटी सहित कई सेलिब्रिटी कपल को बधाई दे चुके हैं। फैंस भी कमेंट सेक्शन में ‘Welcome Baby Khan’ और ‘Cutest Family’ जैसे मैसेज की भरमार कर रहे हैं।
सागरिका और जहीर की प्रेम कहानी भी किसी बॉलीवुड स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। ‘चक दे इंडिया’ फेम सागरिका घाटगे ने साल 2017 में जहीर खान से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों अलग-अलग धर्म और बैकग्राउंड से होने के बावजूद समाज की रुकावटों को पीछे छोड़ एक-दूसरे के हो गए। सागरिका मराठी परिवार से आती हैं जबकि जहीर खान मुस्लिम हैं, लेकिन जहीर की मराठी बोलने की कला ने इस रिश्ते को और भी मजबूत किया। एक इंटरव्यू में सागरिका ने बताया था कि उनका पूरा परिवार स्पोर्ट्स लवर है और जहीर ने सबके दिल में अपनी जगह बना ली थी।
जहां एक ओर जहीर अब पापा बन चुके हैं, वहीं दूसरी ओर वो IPL 2025 में भी एक्टिव हैं। इसी के साथ जहीर और सागरिका की जोड़ी पहले ही फैंस के दिलों में बसी हुई थी, और अब ‘बेबी खान’ की एंट्री ने उनकी इस फैमिली को परफेक्ट बना दिया है।