आदिवासी युवाओं की बल्ले बल्ले! मध्य प्रदेश सरकार कराएगी सेना-पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग,जनजातीय बटालियन भी बनेगी; शौर्य संकल्प के नाम से संचालित होगी योजना

You are currently viewing आदिवासी युवाओं की बल्ले बल्ले! मध्य प्रदेश सरकार कराएगी सेना-पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग,जनजातीय बटालियन भी बनेगी; शौर्य संकल्प के नाम से संचालित होगी योजना

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

आदिवासी युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार शौर्य संकल्प योजना के तहत जनजाति वर्ग के युवाओं को आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, CRPF, ITBP, BSF, पुलिस, होमगार्ड समेत निजी सुरक्षा एजेंसियों में भर्ती के लिए प्रशिक्षित करेगी।

इस संदर्भ में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि एसएएफ की हर जिले में बटालियन होती है, हर जिले में एनसीसी ऑफिसर हैं। उनसे टाइअप करके वहां बच्चों के आवास और भोजन की व्यवस्था विभाग की ओर से करेंगे और उन्हें फोर्सेस में भेजने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि हर जिले में 50-50 आदिवासी युवाओं को आर्म्ड फोर्सेस की तैयारी सरकार कराएगी।

बता दें, जनजातीय कार्य विभाग की शौर्य संकल्प योजना के अंतर्गत प्रदेश में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह (PGVT) बैगा, भारिया एवं सहरिया के लिए अलग से बटालियन गठित की जाएगी। साथ ही इस समूह के इच्छुक युवाओं को पुलिस, सेना एवं होमगार्ड में भर्ती कराने के लिए इन्हें जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के युवाओं को रोजगार और नौकरियों से जोड़ने के लिए पीवीटीजी बटालियन बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजाति पीवीटीजी समूह में आती हैं। इसी प्रकार आर्म्ड फोर्सेस में भर्ती के लिए जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को नेवी, आर्मी, एयरफोर्स, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, पुलिस, होमगार्ड एवं अन्य निजी सुरक्षा एजेंसियों में भर्ती कराने के लिए इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

Leave a Reply