जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत ने पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 बड़े आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त मिसाइल स्ट्राइक कर पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि “नया भारत” आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है। इस जवाबी सैन्य अभियान को नाम दिया गया – “ऑपरेशन सिंदूर”। यह नाम जितना पवित्र, उतना ही उग्र और निर्णायक संदेश देने वाला रहा।
भारत की इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई के बाद बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री तक देशभक्ति की बयार दौड़ पड़ी है। कंगना रनोट, अनुपम खेर, रजनीकांत, चिरंजीवी, रितेश देशमुख, पवन कल्याण, मधुर भंडारकर जैसे कई कलाकारों ने खुले तौर पर भारतीय सेना के साहस और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति की सराहना की है।
कंगना रनोट ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस। पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी शिविरों को निष्प्रभावी कर दिया गया। नया भारत।” वहीं सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, “लड़ाकुओं की लड़ाई शुरू हो चुकी है, और यह तब तक नहीं रुकेगी जब तक आतंक का अंत नहीं होता। पूरा भारत आपके साथ है नरेंद्र मोदी।”
पवन कल्याण ने तो इस ऑपरेशन पर एक काव्यात्मक शैली में भावपूर्ण लेख साझा करते हुए लिखा, “जहां वीरता नहीं, वहां पुण्य का क्षय है। दशकों तक सहनशीलता के बाद, भारत आज फिर वीरता की भावना से भर उठा है।” उन्होंने तीनों सेनाओं और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया।
अनुपम खेर, रितेश देशमुख, चिरंजीवी और मधुर भंडारकर ने भी सोशल मीडिया पर भारत माता की जय के नारों के साथ सेना को सलाम किया। वहीं ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सरकार और सशस्त्र बलों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह ऑपरेशन उन 26 मासूमों के लिए न्याय है जो पहलगाम हमले में मारे गए थे।
लेकिन जहां भारत में इस सैन्य सफलता पर गर्व और संतोष है, वहीं पाकिस्तानी कलाकारों की तरफ से बौखलाहट और दोहरा रवैया देखने को मिला। कई पाकिस्तानी सेलेब्स जो कुछ दिन पहले तक पहलगाम हमले की निंदा कर रहे थे, अब ऑपरेशन सिंदूर को “क्रूरता और कायरता” बता रहे हैं।
हानिया आमिर, जिन्हें हाल ही में भारतीय फिल्म “सरदार 3″ से बाहर निकाला गया, उन्होंने कहा, “यह कोई स्ट्रैटेजी नहीं, यह शर्मनाक है। बच्चों को बम से उड़ाना ताकत नहीं, कायरता है।”
माहिरा खान ने लिखा, “यह हमला कायरतापूर्ण है, अल्लाह हमारे देश की हिफाजत करे।” मावरा हौकेन और फवाद खान ने भी भारतीय कार्रवाई की आलोचना की और मासूमों की मौत का हवाला देकर इसे “निंदनीय और दुखद” बताया।
गौरतलब है कि फवाद खान की बॉलीवुड वापसी फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज़ को अब रोक दिया गया है। भारतीय दर्शकों में इन पाकिस्तानी कलाकारों की प्रतिक्रियाओं को लेकर भारी गुस्सा देखा जा रहा है।