मुख्यमंत्री योगी संग भूटान नरेश ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, गंगा पूजन के बाद अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान मंदिर के किए दर्शन; कल प्रधानमंत्री मोदी का होगा महाकुंभ में आगमन

You are currently viewing मुख्यमंत्री योगी संग भूटान नरेश ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, गंगा पूजन के बाद अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान मंदिर के किए दर्शन; कल प्रधानमंत्री मोदी का होगा महाकुंभ में आगमन

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति के संगम में महाकुंभ 2025 का दिव्य आयोजन अपने पूरे वैभव पर है। आज विदेशी मेहमानों के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का संगम देखने को मिला जब भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

बता दें, आज सुबह, जब सूरज की पहली किरणों ने गंगा की लहरों को छुआ, तब तीर्थराज प्रयाग ने आस्था के एक अद्वितीय पल का साक्षी बना। भूटान नरेश और सीएम योगी ने पूजा-अर्चना कर विधिवत गंगा स्नान किया और पक्षियों को दाना खिलाकर शांति और प्रेम का संदेश दिया।

सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूटान नरेश का पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कलाकारों ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर भूटान नरेश ने भी सराहना की। इसके बाद, वे बमरौली एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से महाकुंभ पहुंचे। भूटान नरेश और सीएम योगी ने अरैल घाट से बोट द्वारा संगम यात्रा की और त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इसके बाद, उन्होंने अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

आज महाकुंभ का 23वां दिन है और अब तक 37.54 करोड़ श्रद्धालु इस महापर्व में स्नान कर चुके हैं। केवल आज दोपहर 2 बजे तक 61.20 लाख श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके थे। वहीं, वसंत पंचमी पर रिकॉर्ड 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

कल प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ आगमन

महाकुंभ की इस भव्यता में एक और ऐतिहासिक क्षण जुड़ने वाला है! 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंचकर संगम स्नान करेंगे। उनके दौरे को लेकर सीएम योगी आज महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। बता दें, महाकुंभ में देश-विदेश के कई मशहूर लोग आकर स्नान कर चुके हैं। योगी कैबिनेट के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अखिलेश यादव भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अब कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संगम में स्नान करने वाले हैं और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Leave a Reply