जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश इन दिनों गर्म हवाओं की गिरफ्त में है, और मौसम का मिज़ाज अचानक से बेहद उग्र हो चुका है। तेज़ धूप, उमस और लू की चपेट में आने वाला प्रदेश, आगामी तीन दिनों तक भीषण गर्मी के दौर से गुज़रेगा। मौसम विभाग की ताज़ा चेतावनी के अनुसार, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में हीट वेव यानी लू का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। तापमान लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है, और बुधवार से प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में गर्मी की तीव्रता और बढ़ने की आशंका है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर जैसे प्रमुख शहरों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है, जो सामान्य से कई गुना अधिक है। इस समय प्रदेश का वातावरण सूखा, गर्म और असहनीय होता जा रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं। हालांकि जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, लेकिन यह बदलाव भी तापमान में विशेष कमी नहीं ला पाएगा।
तीन मौसमी सिस्टम दे रहे हैं गर्मी को बल
बता दें, प्रदेश में इस वक़्त तीन मौसमी सिस्टम एक्टिव हैं – जिनमें दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन शामिल है। इसके अतिरिक्त, 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है, जो दो दिन बाद मध्यप्रदेश के मौसम को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है, मगर फिलहाल इससे पहले लू और तेज धूप से जूझना तय है।
मंगलवार को प्रदेश में दिनभर तेज गर्मी का असर बना रहा। कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। रतलाम जिले के सैलाना में दोपहर को हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन इसके बावजूद यही इलाका सबसे ज्यादा गर्म रहा। रतलाम में 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश का सर्वाधिक तापमान था। अन्य शहरों में भी तापमान कुछ इस प्रकार रहा:
-
धार और नर्मदापुरम – 41.2°C
-
खंडवा – 41.1°C
-
शाजापुर व नरसिंहपुर – 40.6°C
-
खरगोन – 40.2°C
-
उज्जैन – 40.8°C
-
इंदौर – 40.1°C
-
भोपाल – 39.5°C
-
जबलपुर – 38.6°C
-
ग्वालियर – 37.7°C
इन आंकड़ों से साफ है कि मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है, और फिलहाल इससे राहत की उम्मीद कम ही है।
अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा: और बढ़ेगी तपिश
तीसरा सप्ताह (15-21 अप्रैल)
उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के चलते इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभागों में रात का न्यूनतम तापमान भी 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस सप्ताह 2 से 3 दिन लू चलने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इससे गर्मी में विशेष राहत नहीं मिलेगी।
चौथा सप्ताह (22-30 अप्रैल)
उत्तर-पश्चिमी हवाएं लगातार सक्रिय रहेंगी, जिससे रातें भी गर्म हो जाएंगी। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक, यानी 27 से 30 डिग्री तक रहेगा।
-
ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में पारा 43-45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
-
इंदौर, उज्जैन, भोपाल और अन्य क्षेत्र भी 41-44 डिग्री सेल्सियस तापमान झेल सकते हैं।
इस दौरान बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 3 से 4 दिन तक लू चल सकती है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में मार्च से ही गर्मी की शुरुआत हो जाती है। इस वर्ष भी मार्च-अप्रैल-मई के तीन महीने तेज गर्मी का दौर चलेगा।
-
अप्रैल और मई में हीट वेव के 30 से 35 दिन तक प्रभावी रहने की आशंका है।
-
मई के महीने में 15 से 20 दिन तक तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं।