महाकुंभ का महाजाम! आस्था के सैलाब में फंसे लाखों श्रद्धालु, सड़कों पर मचा हाहाकार: CM मोहन यादव ने महाकुंभ यात्रियों से की अपील !

You are currently viewing महाकुंभ का महाजाम! आस्था के सैलाब में फंसे लाखों श्रद्धालु, सड़कों पर मचा हाहाकार: CM मोहन यादव ने महाकुंभ यात्रियों से की अपील !

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रयागराज में महाकुंभ का रंग अपने चरम पर है, लेकिन इस दिव्य और भव्य आयोजन के बीच सड़कों पर हाहाकार मचा हुआ है। संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है, जिससे प्रयागराज के हर रास्ते पर जाम का ऐसा पहाड़ खड़ा हो गया है, जिसे पार करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं।

श्रद्धालुओं की भीड़ और वाहनों की लंबी कतारों के कारण शहर की सड़कों पर पहियों की रफ्तार थम गई है। फाफामऊ, झूंसी, नैनी और वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग चुका है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि मिनटों का सफर घंटों में तब्दील हो रहा है। श्रद्धालु बेबस होकर पैदल ही घाटों की ओर बढ़ रहे हैं।

बता दें, वसंत पंचमी के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल के सभी इंतजाम ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं। प्रयागराज की सीमाओं पर हजारों वाहन अटके हुए हैं, जबकि सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी मशक्कत कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का जनसैलाब इतना बढ़ गया है कि प्रयागराज-मिर्जापुर, वाराणसी-प्रयागराज, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे और अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग पर वाहनों की कतारें 10-10 किमी तक लगी हुई हैं। स्थिति इतनी विकट है कि घंटों फंसे लोग परेशान हो रहे हैं।

रेलवे स्टेशन भी जाम की गिरफ्त में!
प्रयागराज संगम स्टेशन 9 से 14 फरवरी तक बंद रहेगा, जिससे बाकी आठ रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बेकाबू होती जा रही है। प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग और झूंसी पर हर ट्रेन श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई आ रही है। प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची है।

बता दें, प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हाईवे पर लगा 40 किलोमीटर लंबा जाम अब केवल प्रशासनिक लापरवाही का मामला नहीं रह गया, बल्कि राजनीति का अखाड़ा बन चुका है। मध्य प्रदेश के रीवा, कटनी, सतना, जबलपुर और चित्रकूट में फंसे लाखों श्रद्धालु जहां आस्था की राह में भारी अव्यवस्था से जूझ रहे हैं, वहीं इस अराजकता पर विपक्ष सरकार को आड़े हाथों लेने में जुटा है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा है। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सरकार पर करारा प्रहार किया है। इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कुछ दिन जाम वाले रास्तों पर न जाएं।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा,“प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।

यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए।

मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।”

वहीं, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है… मैं स्वयं भी त्रिवेणी संगम में स्नान करके आया हूँ। मध्यप्रदेश से लगे सभी क्षेत्रों में, खासकर रीवांचल में, श्रद्धालुओं के आने से आवागमन में दबाव बना हुआ है। प्रदेश सरकार ने इन सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी एवं अन्य सभी आवश्यक नागरिक व्यवस्था सुनिश्चित की है।”

Leave a Reply