जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
क्रिकेट का महामुकाबला! एक तरफ ब्लैक कैप्स की धारदार बल्लेबाजी, तो दूसरी ओर टीम इंडिया की आग उगलती गेंदबाजी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस घमासान भिड़ंत ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 252 रन का टारगेट दिया है, लेकिन इस कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आए।
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने आज मैदान पर ऐसा समां बांधा कि इंडियन बॉलर्स के छक्के छूट गए। मिचेल ने शानदार 63 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी। वहीं, माइकल ब्रेसवेल ने भी दमदार 53 रनों की नाबाद पारी खेली, जो न्यूजीलैंड के लिए किसी जीवनदान से कम नहीं थी। मैच का मिडिल फेज भारत के लिए ‘कमबैक मोमेंट’ साबित हुआ। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने जादू बिखेरते हुए 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जडेजा और शमी ने भी अहम विकेट निकाले। 11वें से 40वें ओवर के बीच न्यूजीलैंड ने सिर्फ 103 रन बनाए और 4 अहम विकेट गंवाए।
कैच ड्रॉप ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन!
मैदान पर जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, जब 35वें और 36वें ओवर में शुभमन गिल और रोहित शर्मा से आसान कैच छूट गए। ग्लेन फिलिप्स और मिचेल को मिले इन जीवनदानों का न्यूजीलैंड ने पूरा फायदा उठाया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गईं।
अब बारी टीम इंडिया की! क्या विराट-रोहित की जोड़ी करेगी कमाल?
252 रनों का पीछा करना आसान नहीं, लेकिन टीम इंडिया के पास बल्लेबाजी में दमदार सितारे हैं—रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, और केएल राहुल जैसे विस्फोटक खिलाड़ी। अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया ये लक्ष्य आसानी से पार कर लेगी या न्यूजीलैंड के बॉलर्स फाइनल में धमाका कर देंगे?