तीन दिन में 10 हाथियों की मौत ने राज्य से लेकर केंद्र में मचाया हड़कंप, CM यादव ने स्पष्ट कहा – अब दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

You are currently viewing तीन दिन में 10 हाथियों की मौत ने राज्य से लेकर केंद्र में मचाया हड़कंप, CM यादव ने स्पष्ट कहा – अब दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब इस मामले को लेकर गंभीर हो गए हैं। शनिवार को गोवर्धन पूजा के दौरान उन्होंने मंच से स्पष्ट किया कि अब दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जहरीला पदार्थ खाने से 10 हाथियों की मौत हो गई। वहीं, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाथियों ने कोदो खाया था और उसके बाद एक किलोमीटर दूर जाकर बीमार पड़े, जिससे उनकी जान चली गई। इस घटना ने राज्य और केंद्र में हड़कंप मचा दिया है। सभी लोग हैरान हैं कि अचानक इतने हाथियों की मौत कैसे हो गई। मौत की वजह जानने के लिए केंद्र और राज्य की वाइल्डलाइफ एजेंसी की टीम बांधवगढ़ पहुँचकर हाथियों के शवों का परीक्षण कर रही है।

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मामले को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने एक उच्च स्तरीय टीम के साथ-साथ वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और दो सीनियर अधिकारियों को उमरिया जाकर वहां की डिटेल रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद, मंत्री दिलीप अहिरवार और अन्य अधिकारी ग्राम सलखनिया में पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “हाथियों की मौत की जांच के लिए 29 अक्टूबर को एक टीम बनाई गई थी। मैं यहां स्थिति का जायजा लेने आया था। हम जल्द ही जांच रिपोर्ट सीएम के सामने रखेंगे।”

Leave a Reply