जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है! गुरुवार, 16 जनवरी को प्रदेशभर में ठंड का असर चरम पर है। ग्वालियर, सतना और रीवा सहित 10 जिलों में पारा 9.2 डिग्री तक लुढ़क गया। दूसरी ओर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित 20 जिलों में दिन-रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई, लेकिन ठंडी हवाओं और कोहरे ने राहत नहीं दी। 9 शहरों में कोहरे की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता कम हो गई। इसी बीच, मौसम विभाग ने नर्मदापुरम और श्योपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक ने साफ कर दिया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से अगले दो दिन तक प्रदेश में ठंड का माहौल रहेगा। जैसे ही यह सिस्टम गुजर जाएगा, प्रदेश में ठंड अपने चरम पर होगी। 18 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा, जिससे बर्फीली हवाओं की रफ्तार बढ़ जाएगी। इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा, और तापमान तेजी से गिर सकता है।
16 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड और दतिया में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। 17 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरे का असर रहेगा। 18 जनवरी से मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन सुबह के समय कोहरा रहेगा।