‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की घोषणा से मचा बवाल, ट्रोलिंग और सियासी विरोध के बाद फिल्म निर्माता ने मांगी माफी!

You are currently viewing ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की घोषणा से मचा बवाल, ट्रोलिंग और सियासी विरोध के बाद फिल्म निर्माता ने मांगी माफी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए सफल सैन्य मिशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देशवासियों में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ा दी। इसी बीच फिल्म निर्माता निक्की भगनानी ने इस सैन्य ऑपरेशन पर आधारित एक फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बनाने की घोषणा कर दी, लेकिन उनका यह कदम उल्टा पड़ गया। फिल्म के एआई-जेनरेटेड पोस्टर के सोशल मीडिया पर आते ही लोग भड़क उठे और फिल्म मेकर्स को बुरी तरह ट्रोल करने लगे। इसे मौजूदा हालातों पर बनी फिल्म कहकर लोगों ने “संवेदनहीन और लाभकारी मानसिकता” का आरोप लगाया।

निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा गया था — “भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर।” पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई। एक यूजर ने लिखा, “युद्ध चल रहा है और ये लोग मूवी प्लान कर रहे हैं, शर्म करो!” तो दूसरे ने कहा, “देश के जज़्बातों को कैश मत करो।”

विवाद यहीं नहीं रुका, शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी फिल्म निर्माताओं को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ निक्की भगनानी ही नहीं, बल्कि जॉन अब्राहम और आदित्य धर जैसे नामचीन प्रोडक्शन हाउस भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम को टाइटल के तौर पर रजिस्टर कराने की होड़ में लग गए हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर “बेशर्म गिद्ध” जैसा शब्द प्रयोग करते हुए नाराजगी जताई।

बढ़ते विरोध के बाद निक्की भगनानी को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने एक सार्वजनिक पोस्ट में कहा, “मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। यदि किसी को मेरी घोषणा से दुख पहुंचा हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। यह फिल्म पैसे या प्रसिद्धि के लिए नहीं, बल्कि देश के वीर जवानों के सम्मान में बनाई जा रही है।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

फिल्म के निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई घोषणा से अगर किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरा उद्देश्य केवल भारतीय जवानों की वीरता को दिखाना था, न कि किसी का फायदा उठाना।”

Leave a Reply