पहलगाम में आतंकी हमला, मध्यप्रदेश के परिवार ने मौत को करीब से देखा: हमले के चश्मदीद बने महू निवासी सुमित शर्मा, बोले – “‘हम बस 15 मिनट पहले वहां से निकले थे’!

You are currently viewing पहलगाम में आतंकी हमला, मध्यप्रदेश के परिवार ने मौत को करीब से देखा: हमले के चश्मदीद बने महू निवासी सुमित शर्मा, बोले – “‘हम बस 15 मिनट पहले वहां से निकले थे’!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जम्मू-कश्मीर की वादियाँ हमेशा से अपने स्वर्ग जैसे सौंदर्य और शांति के लिए जानी जाती रही हैं, लेकिन 2025 की 22 अप्रैल की दोपहर उस सुकून को तबाह कर देने वाली साबित हुई, जब आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर निर्दोष पर्यटकों को अपना निशाना बना लिया। यह वीभत्स हमला दक्षिण कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में हुआ, जहाँ दोपहर करीब 2.45 बजे भारी संख्या में पर्यटक मौज-मस्ती कर रहे थे।

हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक भी शामिल है, जबकि अन्य मृतक भारत के विभिन्न राज्यों—गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा—से थे। इसके अलावा 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इस दर्दनाक हमले के चश्मदीद बने मध्यप्रदेश के महू निवासी सुमित शर्मा, जो एक प्रॉपर्टी और होटल व्यवसायी हैं। वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इसी घाटी में मौजूद थे। उन्होंने बताया, “हम लोग महज 15 मिनट पहले उस जगह से निकले थे, जहां यह हमला हुआ। जब हम वहां से निकले, तब सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन कुछ ही पलों में नज़ारा पूरी तरह बदल गया।”

सुमित शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र को खाली करा लिया गया, और जो भी पर्यटक बैसारन घाटी में थे, उन्हें सेना और प्रशासन ने तेजी से श्रीनगर की ओर रवाना किया। “हम लोग तीन किलोमीटर दूर एक होटल में ठहरे हैं, लेकिन यहां हर किसी के चेहरे पर डर साफ नजर आता है। हर ओर सेना और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं, हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।”

परिवारों में भी इस हमले को लेकर बेहद तनाव और भय का माहौल है। सुमित शर्मा ने बताया कि महू से लगातार रिश्तेदारों और मित्रों के फोन आ रहे हैं, सभी चिंतित हैं। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि उनका परिवार सुरक्षित है, और वे बाहर तभी निकलेंगे जब हालात सामान्य होंगे।

घटना के बाद पूरे पहलगाम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। घटना स्थल को घेरकर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों की तलाश जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने पहले एक टूरिस्ट से नाम पूछा, और फिर उसे सिर में गोली मार दी। इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए जंगल की ओर फरार हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है, जिसने पहले भी कई बार घाटी को दहला दिया है।

इसी के साथ घटना के बाद देशभर से कड़ी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने घटना की रिपोर्ट तलब की है और गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर सुरक्षा हालात की समीक्षा की है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम और आसपास के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है। घटना से देशभर के लोगों में गुस्सा और शोक का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएँ देशभर से आ रही हैं।

Leave a Reply