जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत और शांत माने जाने वाले पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को जो कुछ हुआ, उसने पूरे देश को दहला कर रख दिया। आतंकवादियों ने एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय देते हुए निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हमले के बाद देशभर में गुस्से और शोक की लहर दौड़ गई है। लोग आतंकियों की इस अमानवीय और बर्बर हरकत को लेकर आक्रोश में हैं और सड़क से सोशल मीडिया तक आतंकवाद के खिलाफ आवाजें बुलंद हो रही हैं।
इस हमले की खबर फैलते ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में भोपाल में आतंकवाद का पुतला फूंका जाएगा।
इस हमले की निंदा सिर्फ विपक्ष नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के नेता भी खुलकर कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस हमले पर गहरा दुख और आक्रोश जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”
सीएम ने आगे लिखा, “इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।”
इसी के साथ देश के नागरिकों की तरह ही प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय भी सतर्क हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और पूरे जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं। सेना और अर्धसैनिक बलों को निर्देश दिए गए हैं कि आतंकियों को ट्रेस कर जल्द से जल्द उनका सफाया किया जाए।