महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान हुआ है. महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं डिप्टी सीएम के लिए मुकेश सहनी के नाम पर सहमति बनी है. इस दौरान पर मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, सीपीआई (एमएल) दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस बिहार अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद रहे. गहलोत ने सीएम फेस का ऐलान करते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर तय किया है कि इस बार चुनाव में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.
‘हमें बिहार बनाने का काम करना है’
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को बिहार बनाने के काम करना है. हम आदरणीय लालू जी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सभी महागठबंधन के साथियों का धन्यवाद देते हैं, जो हम पर विश्वास जताया गया. हम जरूर उम्मीद पर खरे उतरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये थके हुए लोग हैं, सत्ता के भूखे हैं. हमें अगर 30 महीने का मौका मिलता है तो 30 साल में जो काम इन्होंने नहीं किया वो करके दिखाएंगे.