जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। जैसे ही रवींद्र जडेजा ने विनिंग चौका लगाया, पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। हर गली, हर चौक पर जश्न का नजारा देखने को मिला। बता दें, टीम इंडिया की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 76 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत की जीत की मजबूत नींव रखी। उनके बाद श्रेयस अय्यर (48), केएल राहुल (नाबाद 34) और अक्षर पटेल (29) ने मोर्चा संभाला और भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। फिर 49वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने विलियम ओरूर्क की आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़कर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी! जैसे ही गेंद बाउंड्री पार गई, पूरा स्टेडियम भारत माता की जय और विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के नारों से गूंज उठा।
मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया गया जश्न!
उज्जैन में भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। यहाँ पर लोग खुशी से झूम रहे हैं और आतिशबाजी के साथ इस पल को खास बना रहे हैं।
इंदौर का ऐतिहासिक राजवाड़ा भारत की जीत के जश्न में झूम उठा। सैकड़ों युवा तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे, ढोल-नगाड़ों के साथ भारत माता की जय के नारे गूंज उठे।
ग्वालियर में युवाओं ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। भारत माता के जयकारों के साथ सड़कों पर तिरंगा लहराया गया।
भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली गई, युवा सड़कों पर झूमते नजर आए। पूरे शहर में ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी।
नर्मदापुर युवा मंडल के साथियों ने सर्किट हाउस चौराहे पर जीत का जश्न मनाया। मिठाइयां बांटी गईं, भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। युवाओं ने कहा, “यह सिर्फ जीत नहीं, बल्कि एक गर्व का पल है! यह ट्रॉफी पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली गई, लेकिन विजेता हिंदुस्तान बना!”
भारत की इस शानदार जीत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “दमदार प्रदर्शन…शानदार जीत विश्व विजेता टीम इंडिया को #ChampionsTrophy2025final में भारत को गौरवान्वित करने की हार्दिक बधाई। एक बार फिर हमारी क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर इतिहास रच दिया है। पूरा भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह आनंद, उत्साह और उल्लास के क्षण हैं। भारतीय क्रिकेट टीम, कोच, प्रबंधन सहित सभी समर्पित साथियों को पुनः बधाई।”
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, “एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।”