तनुश्री दत्ता ने वीडियो पोस्ट कर रोते हुए लगाई मदद की गुहार, बोलीं – “मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है, प्लीज़ इससे पहले देर हो जाए”!

You are currently viewing तनुश्री दत्ता ने वीडियो पोस्ट कर रोते हुए लगाई मदद की गुहार, बोलीं – “मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है, प्लीज़ इससे पहले देर हो जाए”!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

एक वक्त बॉलीवुड में बोल्ड इमेज और साहसी कदमों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं — और इस बार वजह बेहद गंभीर और झकझोर देने वाली है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें वे रोती हुई मदद की गुहार लगाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखकर साफ है कि एक्ट्रेस गहरे मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजर रही हैं।

तनुश्री का कहना है कि उन्हें पिछले 4-5 सालों से लगातार परेशान किया जा रहा है, और यह हैरेसमेंट अब उनकी मानसिक स्थिति, स्वास्थ्य और जीवनशैली पर भारी पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मंगलवार को मजबूर होकर पुलिस को कॉल किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें थाने आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा।

वीडियो में तनुश्री कहती हैं, “दोस्तों, मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को कॉल किया। परेशान होकर उन्हें बुलाया, वे आए भी, लेकिन मुझसे कहा गया कि आप थाने आकर कंप्लेन करो। मैं अभी ठीक नहीं हूं, मुझे इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबीयत बिगड़ चुकी है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर बिखर गया है।”

इमोशनल होते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं घर में कोई नौकरानी नहीं रख पा रही हूं, पिछली बार भी अनुभव बहुत बुरा रहा। वो लोग चोरी करते हैं। मुझे खुद सब कुछ करना पड़ता है। मेरे दरवाजे के बाहर लोग आकर खड़े रहते हैं, मुझे डर लगने लगा है।”
इस मोड़ पर वीडियो में तनुश्री की आंखों से आंसू झरने लगते हैं।

इस वीडियो के साथ तनुश्री ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है – “मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं। ये सब 2018 से हो रहा है। आज मैंने हार मानकर पुलिस को बुलाया। प्लीज कोई मेरी मदद करे, इससे पहले कि देर हो जाए। #MeToo”

एक और वीडियो पोस्ट में उन्होंने अपनी बिल्डिंग में हर रोज़ सुनाई देने वाली असामान्य और तेज आवाज़ों का जिक्र किया है। यह आवाज़ें, जैसा कि तनुश्री कहती हैं, “उनकी छत के ऊपर और दरवाजे के बाहर” आती हैं। वीडियो में किसी भारी मशीन के चलने जैसी तेज़ आवाज़ सुनी जा सकती है।

इस पोस्ट के कैप्शन में वे लिखती हैं – “2020 से हर दिन अजीब समय पर तेज आवाजें सुनाई देती हैं। मैंने बिल्डिंग प्रबंधन से कई बार शिकायत की, लेकिन सब बेकार। अब मैं बस हिंदू मंत्र सुनने वाले हेडफोन्स लगाकर मन को शांत रखने की कोशिश करती हूं।”

तनुश्री के अनुसार, लंबे समय से चल रहे इस तनाव के कारण उन्हें क्रोनिक फटीग सिंड्रोम हो गया है – एक ऐसी स्थिति जिसमें व्यक्ति को हमेशा थकान महसूस होती है, और शरीर तथा दिमाग दोनों कमजोर पड़ने लगते हैं। उन्होंने यह भी इशारा किया कि वे इस मामले की पूरी जानकारी एफआईआर में देंगी।

गौरतलब है कि 2018 में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारत में #MeToo मूवमेंट को बड़ा बल मिला था। हालांकि, कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने इस मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी थी। अब एक बार फिर तनुश्री दत्ता अपने दर्द और संघर्ष को सार्वजनिक रूप से सामने ला रही हैं — लेकिन इस बार उनके शब्दों में हिम्मत कम, और बेबस पुकार ज़्यादा नजर आ रही है।

Leave a Reply